शोषित इंकलाब पार्टी कोईरी समाज का आक्रोश महा रैली 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में

Patna Desk

भागलपुर बिहार के भागलपुर में शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि इस बार बिहार में नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है लालू जी को अपने बेटे तेजस्वी की चिंता है बिहार के आर्थिक जनगणना में कुशवाह जाति की संख्या कमतर आंका गया है.

जबकि 7.85 करोड़ बिहार के वोटर में कुशवाहा जाति की संख्या 12 प्रतिशत है नीतीश कुमार और लालू यादव लव कुश के बदौलत राज किया है लेकिन कुशवाहा जाति का हमेशा से अपमान किया है पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि जनसुराज के प्रशांत किशोर से उनकी बातचीत हो रही है 23 फरवरी 2025 को पटना के गांधी मैदान में कोइरी आक्रोश महारैली का आयोजन है उस दिन के बाद से लालू और नीतीश की चालबाजी आम लोगों के सामने आ जायेगी.

Share This Article